बटाला में पहली बार पहुंचे अमृतसर रेंज के डी आई जी राकेश सोनी
बटाला में पहली बार पहुंचे अमृतसर रेंज के डी आई जी राकेश सोनी, एस एस पी अश्वनी गोटियाल व आला पुलिस अधिकारियों और आम पब्लिक से एक विशेष मीटिंग करके शहर की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) पुलिस लाईन बटाला में पहली बार पहुंचे अमृतसर रेंज के डी आई जी राकेश सोनी, एस एस पी अश्वनी गोटियाल व आला पुलिस अधिकारियों और आम पब्लिक से एक विशेष मीटिंग करके शहर की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। डी आई जी राकेश सोनी के बटाला पहुंचते पुलिस अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस लाईन में अपने संबोधन से पहले आम पब्लिक की समस्याओं के इलावा शहर में समाज विरोधी अनसरो, नशे का मुद्दा छाया रहा। डी आई जी राकेश सोनी व यहां के एस एस पी अश्वनी गोटिआल ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डी आई जी राकेश सोनी ने यहां तक कह दिया कि सभा में सता पक्ष के इलावा अन्य पार्टी का कोई व्यक्ति नहीं आया क्या? इस अवसर पर राकेश सोनीबने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी बातों पर विचार विमर्श करके नशे को जड़ से समाप्त करने के निर्देश जारी किए।
कोई टिप्पणी नहीं