मोदी सरकार का बड़ा फैसला,25 जून को मनाया जाएगा "संविधान हत्या दिवस" - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोदी सरकार का बड़ा फैसला,25 जून को मनाया जाएगा "संविधान हत्या दिवस"

मोदी सरकार का बड़ा फैसला,25 जून को मनाया जाएगा "संविधान हत्या दिवस" 

25 जून को मनाया जाएगा "संविधान हत्या दिवस" 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने की थी आपातकाल की घोषणा। आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था।

लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

 सांसद महुआ माजी का कहना 

तो वहीं रांची: केंद्र सरकार द्वारा 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "...एक कहावत है 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' इसी तरह की बात देश में हो रही है। 400 पार का नारा लगाने वाली भाजपा 240 में सिमट गई... भाजपा देश में लगातार सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रही है... संविधान भाजपा के कार्यकाल में खतरे में है जिसे ढकने के लिए भाजपा आरोप लगा रही है और पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ रही है।"


कोई टिप्पणी नहीं