कार और बाईक की भिड़त में 4 वर्षीय बालक की मौत,तीन की हालत गम्भीर
कार और बाईक की भिड़त में 4 वर्षीय बालक की मौत,तीन की हालत गम्भीर
सहारनपुर : गंगोह के ननौतां रोड़ स्थित मुबारिकपुर हाइवे के समीप कार और बाईक की ज़बरदस्त भिड़त हो गई| सड़क हादसे में पति पत्नी व 8 माह और 4 वर्षीय मासूम पुत्र व पुत्री सहित चार गम्भीर रूप से घायल सभी घायल गंगोह के मोहल्ला टाँकान के बताए जा रहे हैं| सूचना पर पहुंची डायल 112 के हेडकॉन्सटेबल कुशल पाल सिंह व चालक अरुण चौधरी ने सभी घायलों को गंगोह सीएचसी में कराया भर्ती यहां डॉक्टर ने जांच के बाद 4 वर्षीय बालक को मृत घोषित किया हैं | बाकी सभी घायलों प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है|
कोई टिप्पणी नहीं