मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की सकरी पंचायत में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की सकरी पंचायत में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की सकरी पंचायत में उपचुनाव के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने आजाद उम्मीदवार जो पहले होशियार सिंह जीते थे उन्हें पूछना कि आपने इस्तीफा क्यों दिया आप तो आजाद प्रत्याशी थे किसी भी पार्टी को समर्थन दे सकते थे| मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है| और यह चुनाव ना किसी मंत्री ना मुख्यमंत्री के लिए हो रहे हैं जनता पर चुनाव का बोझ किसने डाला यह चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच हो रहा है तथा जन- बल और धनबल के बीच लड़ाई है मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व में रही जय राम सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज जो भी आर्थिक संकट प्रदेश में चल रहा है| सब उनकी गलत नीतियों के कारण है उन्होंने कहा कि देहरा में एक नारा लगाता था| तेरा कोई नही तेरा लेकिन अब ऐसा नहीं अब देहरा मेरा है ओर आपका वोट विकास के लिए होगा।
कोई टिप्पणी नहीं