प्रतिबंध के बाबजूद पल्ली में धड़ल्ले से हो रहा कटान,पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मांगी कार्रवाही
प्रतिबंध के बाबजूद पल्ली में धड़ल्ले से हो रहा कटान,पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मांगी कार्रवाही
ऐसा ही मामला रविबार को पल्ली क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर भारी भरकम हरे पेड़ काटे जा रहे थे ।
जिसकी भनक जैसे ही पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा को लगी उंन्होने तुरन्त विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर विभाग ने भी कटान में इस्तेमाल किये जा रहे ओजारों को जब्त कर लिया ।
इसी दौरान एक भेंटवार्ता में पर्यावरण प्रेमी ने कहा बड़ी हैरानी की बात है कि हरे पेड़ों के कटान पर लगे प्रतिबंध के बाबजूद भी कटान युद्धस्तर पर जारी है ।
कहा इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलिभक्ति का भी अंदेशा बनता है ।
बताया अगर जल्द विभाग ने पल्ली हैं हुए अबैध कटान पर उचित कार्रबाही नही की तो मजबूरन उन्हें माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल का दरबाजा खटखटाना पड़ेगा ।
वही इस पर जब विभागीय एक अधिकारी के साथ बात की तो उन्होंने ज्यों तो हर पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन कुछ एक प्रजाति के पेड़ हैं जो विभागीय अनुमति से काटे जा सकते हैं।
लेकिन पल्ली में हुए कटान की कोई भी परमिशन नही थी
जिसके चलते विभागीय कार्रवाही अमल में लाई जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं