दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी, पैसे भी किए खर्च, मार डाला,हत्या आरोपी हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी, पैसे भी किए खर्च, मार डाला,हत्या आरोपी हिरासत में

दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी, पैसे भी किए खर्च, मार डाला,हत्या आरोपी हिरासत में 

मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का मुहल्ला खारी कुआं निवासी हसीन ने 21 जुलाई को घर से बुलाकर अपहरण कर लिया था। 23 जुलाई को खेत में किशोरी की सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। 24 जुलाई को परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की थी।

किशोरी के पिता ने हसीन, शाहरुख, इकरामुद्दीन और मोहसीन पर सामूहिक दुष्कर्म करने और हसीन की मां बानो पत्नी लियाकत व लियाकत पुत्र अलीहसन व शौकत पुत्र अलीहसन को बुलाकर किशोरी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा भी किया। पुलिस ने हसीन को बुधवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था।

आपको बता दें कि पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि हसीन ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल पहले उसके किशोरी से प्रेम संबंध हो गए थे। कई बार हसीन किशोरी के साथ मेरठ घूमने आया था।

उसने बताया कि वह किशोरी पर एक साल में ढाई लाख रुपए खर्च कर चुका था। कई बार वह घर से पैसे चोरी कर चुका था। पांच महीने पहले उसने उसको समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। मेले में किशोरी की पिटाई भी लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने किशोरी की हत्या की प्लानिंग कर ली।

मेले में पिटाई करने के बाद 18 जुलाई को हसीन ने एक चाकू खरीदा। 21 जुलाई को किशोरी से रेस्टोरेंट में खाना खाने की बात कही। किशोरी अपने घर पर मोबाइल छोड़कर मार्केट में आ गई। हसीन उसे स्कूटी पर बैठाकर मेहरमती गणेशपुर की तरफ चल दिया

जंगल के रास्ते से स्कूटी मोड़कर किशोरी को बताया कि यहां से रेस्टोरेंट जल्दी पहुंच जाएंगे। खेत में जाकर किशोरी को पीछे से पकड़कर चाकू से गला रेत दिया। शव को गन्ने के खेत में फेंककर आया। नहाने के बाद घर पहुंच गया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मार्केट में लगे सीसीटीवी में हसीन के साथ किशोरी स्कूटी पर जाते हुए नजर आ रही है। इसे चार्जशीट में साक्ष्य का हिस्सा बनाया जाएगा।

सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि हसीन की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, उस समय पहने हुए कपड़े और स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा किया तो परिजनों ने इस पर सवाल खड़े किए। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी अगर बात करती तो हसीन उसके मोबाइल पर ऐसे मेसेज क्यों भेजता कि फोन नहीं उठाया तो मार दूंगा।

वह जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाता था। ये किशोरी के मोबाइल के मेसेज से साफ हो रहा है। आरोपी के परिजनों को बचाया जा रहा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ब्लैकमेल करने की झूठी कहानी गढ़ रहा है। चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह बघेल ने लापरवाही की है। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह बघेल को निलंबित कर दिया। पुलिस ने हसीन की निशानदेही पर गन्ने के खेत से चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी आर्थिक मदद की। विधायक ने कहा कि परिजनों के साथ वह इस मामले में एसएसपी से मिलेंगे। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ित परिवार से मिला।



कोई टिप्पणी नहीं