जसूर रोड़ पर बस और स्कूटरी के एक्सिडेंट में स्कूटरी चालक महिला की हुई मौत
जसूर रोड़ पर बस और स्कूटरी के एक्सिडेंट में स्कूटरी चालक महिला की हुई मौत
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / जसूर रोड़ पर कल शाम एक बस और स्कूटरी का एक्सीडेंट हुआ था । जिसमें रात्रि महिला की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग साडे 6 के बजे के करीब महिला नीरजा (टी जी टी ) आयु (45). बर्ष भरमाड़ वार्ड न० 5 निवासी अपनी स्कूटरी पर अपने मायके राजा का तालाब की ओर जा रही थी ! हरनोटा फाटक से थोड़ा पीछे सामने जसूर से ज्वाली को आ रही एक निजी विश्वकर्मा बस के साथ टक्कर हो गई और गम्भीर रूप से जख्मी हो गई ।
सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच कर उसे नजदीकी अशोका अस्पताल ले गये ! वहां पर उसकी नाज़ुक हालत को देखकर उसके परिजन उसे पठानकोट अस्पताल में ले गये । वहां पर रात को लगभग तीन के करीब उसने दम तोड़ दिया । नीरजा इस समय जिला चम्बा मैं (पनताह ) स्कूल मैं टी जी टी के पद तैनात थी ।
नीरजा का पति एडवोकेट प्रदीप कुमार (नीटा ) ज्वाली में प्रैक्टिस कर रहा है । वहां पर मौजूद लोगों नै बताया कि बस का पटा घुटने से यह हादसा हुआ और बस गलत दिशा की ओर आ गई ! जिससे बस ने स्कूटरी को टक्कर मारी दी ।
ज्वाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ज्वाली पुलिस नै बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं