सरकार ने गरीब लोगों से किया धोखा, निजी अस्पतालों में हिम केयर सुविधा बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण : राजेश कुमार
सरकार ने गरीब लोगों से किया धोखा, निजी अस्पतालों में हिम केयर सुविधा बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण : राजेश कुमार
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर के महामंत्री राजेश कुमार (राणू) ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद करने का निर्णय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत अभाव है, इसलिए प्रदेश के गरीब लोग भाजपा सरकार के समय में चलाई गई हिमकेयर योजना से प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा लेते थे। लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद करके गरीब लोगों के साथ छल किया है। चुनावों के समय बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाली सुक्खू सरकार भाजपा सरकार के समय चलाई गई प्रदेश व जनहित की योजनाओं को बंद करके प्रदेश के लोगों के साथ धोखा कर रही है। राजेश राणू ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी सुक्खू सरकार हमेशा केंद्र में भाजपा सरकार को ही कोसती रहती है कि केंद्र से हमें कुछ नहीं मिल रहा है। आपदा के वक्त भी केंद्र से पूरी मदद मिली, लेकिन जो केंद्र सरकार ने पैसा दिया उसकी कांग्रेस के लोगों ने ही आपसी बंदरबांट कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं