हिमाचली लोक गायक राजेश डडवाल का नया गाना "गुजरिया शगन मनाया" रिलीज - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचली लोक गायक राजेश डडवाल का नया गाना "गुजरिया शगन मनाया" रिलीज

हिमाचली लोक गायक राजेश डडवाल का नया गाना "गुजरिया शगन मनाया" रिलीज


शाहपुर : जनक पटियाल  /

कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र और पंचायत पद्धर से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक राजेश डडवाल का नया गाना "गुजरिया शगन मनाया" भाली के एक होटल में रिलीज किया गया। गाने में संगीत जाने माने संगीतकार चिंतपूर्णी स्टूडियो ने दिया है और गाने को लिखा व निर्देशन विनोद चौधरी ने किया है। गाने में मनीष व शुशु कौशल ने बतौर अदाकारा भूमिका अदा की है । आपको बता दें कि राजेश डडवाल के कई गाने हिट गए है जैसे गद्दी भोला भाला,भावों देरनु तेरा,तनु तेरे सोगी नचना,दर्जी ते सूट सिलाई दे,एक जींद तेरी एक जींद मेरी इत्यादि। वहीं राजेश डडवाल ने बताया कि गाने को राजेश डडवाल ऑफ्फिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जागरण इत्यादि में सुबह के समय गुजरी गातें है उसी पर आधरित है उन्होंने बताया कि उन्होंने समस्त दर्शकों से अपील की है कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर व प्यार दें। इस मौके पर इस मौके पर हिमाचली गायक राज जैरी, समाजसेवी अमन राणा, ठाकुर संदीप सिंह समकारिया,साहिल मेहरा,अनिल इत्यादि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं