मनेई में सांप के काटने से शिक्षक की मौत
मनेई में सांप के काटने से शिक्षक की मौत
शाहपुर - (जनक पटियाल)
शाहपुर उपमण्डल के तहत मनेई के एक युवक की सर्पदंश से दुखद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम संजय कुमार (42) सुपुत्र कर्मचंद निवासी रजियाल घर जा रहा था कि रास्ते मे एक विषैले सांप ने युवक को काट लिया। युवक घर पहुंचा व परिजनों ने हालत को नाजुक देख युवक को टांडा अस्पताल ले गए जहां हालत गम्भीर होने की बजह से आज सुबह की अस्पताल में दुःखद मौत हो गई। मृतक संजय कुमार अपने बुजुर्ग मातपिता का इकलौता सहारा था। मृतके अपने पीछे 2 बेटों व पत्नी को छोड़ गया । मृतक संजय कुमार जेबीटी शिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं आज सुबह ही संजय कुमार की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। युवक की मौत से हर कोई हैरान है। शव के घर पहुँचते ही हर तरफ चीखोपुकार मच गया।वहीं इस दुःखद घटना पर विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल पठानिया ने गहरा शोक प्रकट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं