भतीजा चाची की हत्या कर, गड़ासा लेकर पहुंचा थाने, पुलिस जांच में जुटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

भतीजा चाची की हत्या कर, गड़ासा लेकर पहुंचा थाने, पुलिस जांच में जुटी

भतीजा चाची की हत्या कर, गड़ासा लेकर पहुंचा थाने, पुलिस जांच में जुटी 

उत्तर प्रदेश : समसपुर निवासी कृष्ण कुमार घरों में पेंटिंग का काम करते हैं। रविवार को वह क्षेत्र में ही कहीं पेंटिंग करने गए थे। शाम के समय घर पर दो बच्चे मौजूद थे। जबकि 32 वर्षीय पत्नी संगीता बकरी चराने के लिए गई थी। तो वहीं ग्रामीणों का कहना था कि करीब साढ़े पांच बजे कृष्ण कुमार का भतीजा मनफूल गौतम उसके घर पहुंचा और चाची संगीता के बारे मे बच्चों से पूछने लगा।  

उन्होंने बताया कि मां बकरी चराने गई है। इसके बाद मनफूल अपने घर के बाहर गड़ासा लेकर बैठ गया। चाची संगीता जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंची थी, तभी मनफूल सामने आया और गड़ासे से गर्दन पर तीन वार किए। इससे संगीता की मौके पर तड़प कर मौत हो गई। युवक की हैवानियत देख ग्रामीण सन्न रह गए। इसके बाद युवक गड़ासा लेकर सीधे थाने पहुंच गया और हत्या का अपराध स्वीकार किया।

पुलिस ने गड़ासा को कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में लिया और मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी होने पर पति भी घर पहुंचा। हत्या युवक ने क्यों की, अभी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। 

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपित युवक पुलिस हिरासत में है। अभी उससे पूछताछ नहीं की गई है। फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम कानूनी औपचारिकता पूरी कर रही है। युवक से पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं