सरकार मंदिरों को तो अपने हाथ में ले लेती है लेकिन उनके जीर्णोद्धार के लिए कुछ नहीं करती : राजेश ठाकुर
सरकार मंदिरों को तो अपने हाथ में ले लेती है लेकिन उनके जीर्णोद्धार के लिए कुछ नहीं करती : राजेश ठाकुर
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
जिला कांगड़ा के तहसील मुख्यालय नगरोटा सुरियां के बस स्टैंड के साथ स्थित ऐतिहासिक करीब 500 वर्ष पुराना महत्व रखने वाला प्राचीन नरसिंह देव भगवान कितने वाला सॉन्ग का पुरानी शैली से निर्मित मंदिर आज भी अपनी बदहाली का शिकार है। हालात ये हैं की मंदिर की भव्यता दिन प्रतिदिन खो रही है । सरकार मंदिरों को तो अपने हाथ में ले लेती है लेकिन उनके जीर्णोद्धार के लिए कुछ नहीं किया जाता यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक इंदौर के राजेश ठाकुर ने नगरोटा सूरिया के इस ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर में पहुंचने पर उसकी दुर्दशा को देखते हुए कही ठाकुर ने बताया कि सरकार को चाहिए कि स्थानीय एक कमेटी गठित कर ऐसे मंदिरों का सुधार किया जाए ताकि हिंदू समाज में हमारे ऐसे मंदिरों के प्रति भी कुछ आस्था हो क्योंकि मंदिरों की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी व्यक्ति मंदिर नहीं आना चाहता उन्होंने कहा कि आज यह मंदिर खंडहर बन बन गया है मंदिर का एक हिस्सा पूरी तरह गिर चुका है और मंदिर के ऊपर बड़े-बड़े वृक्ष उगे हुए हैं मंदिर में पुजारी तो रखा है लेकिन मंदिर की दुर्दशा के कारण कोई भी वहां पर नहीं आता जबकि इतनी अधिक मंदिर की भूमि है कि वहां पर एक सुंदर कंपलेक्स बन जाए और मंदिर का सुधार हो जाए ताकि लोग मंदिर में आ कर भगवान के दर्शन कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं