संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

 संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी 



पहले मां ने बच्चे को फंदे से लटकाया फिर की अपनी जीवन लीला फंदे से समाप्त। परंतु महिला के परिजन ससुराल वालों पर जड़ रहे आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव क्षेत्र से उभरकर सामने आया है।

अजगैन कोतवाली के मलांव गांव निवासी देशराज की पत्नी शांति 30 वर्षीय  ने गुरुवार सुबह करीब छह बजे पारिवारिक कलह में पहले बेटे देवराज 5 वर्षीय को फंदे पर लटका कर मार डाला। फिर खुद साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में मां ने बेटे को फंदे से लटकाने के बाद खुद भी आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराया जा रहा है।

पति देशराज साड़ी के दोनों छोर में पहले बच्चे और फिर पत्नी का शव लटका देख बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस को देशराज ने बताया कि पहले वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। पांच महीने पहले वह घर आ गया था।

मोहल्लेवासियों के मुताबिक, शांति का अक्सर सास गुड्डी की सेवा न करने पर पति से विवाद होता था। देशराज तीन भाई है। सब अलग-अलग रहते हैं। मां के साथ पत्नी का व्यवहार देख देशराज अक्सर पत्नी को पीटता था।

इससे दोनों में जमकर विवाद होता था। पुलिस ने पति और मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किए हैं। सूचना पर दही थानाक्षेत्र के शिवदीनखेड़ा निवासी मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा हंगामा किया।कोतवाल ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का शासन दिया, तब परिजन शांत हुए।

कोई टिप्पणी नहीं