नंगलभूर कस्बा में गन्ने की दुकान से रस पी रहे दो संदिग्ध दिखे,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क - Smachar

Header Ads

Breaking News

नंगलभूर कस्बा में गन्ने की दुकान से रस पी रहे दो संदिग्ध दिखे,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

नंगलभूर कस्बा में गन्ने की दुकान से रस पी रहे दो संदिग्ध दिखे,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 



पठानकोट जालंधर मार्ग पर पंजाब हिमाचल सीमा पर डमटाल थाना के नजदीक थाना नंगलभूर में एक वीडियो वायरल होने से जिसमें कुछ आंतकवादी दिखाई दे रहे हैं जो के नंगलभूर कस्बा में गन्ने की दुकान से रस पी रहे हैं उसका वीडियो वायरल होने से तुरंत सुरक्षा एजेंसियों तथा हिमाचल, पंजाब पुलिस एकदम सतर्क हो गई है जिसके चलते तुरंत पंजाब पुलिस , सेना की सुरक्षा एजेंसियां तथा हिमाचल पुलिस की गुप्त एजेंसी अभी मौके पर पहुंचकर जायजा लेने लगी हुई हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं