करंट की चपेट में आई महिला की मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा - Smachar

Header Ads

Breaking News

करंट की चपेट में आई महिला की मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा

 करंट की चपेट में आई महिला की मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा 



रखहा(प्रतापगढ़) : कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य की 51 वर्षीय पत्नी निशा देवी मंगलवार सुबह करीब सात बजे हल्की बारिश और हवा के दौरान आम के बाग के पास चली गईं। इस दौरान वह बाग में लगे कंटीले तार की बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आ गईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी।  

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव ताला बाजार पहुंचा तो लोग उसे सड़क पर रखकर बाड़ लगाने वाले पर कार्रवाई, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। एसओ अवन कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव घर भेजा। निशा की बेटी रोशनी की तहरीर पर बाग की रखवाली कर रहे अनवर और मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अनवर को हिरासत में भी लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं