बारिश होने के कारण मलबा सड़क पर आया, आवाजाही हुई अवरुद्ध
बारिश होने के कारण मलबा सड़क पर आया, आवाजाही हुई अवरुद्ध
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला चक्कर ,बिलासपुर रोड़ पर बारिश होने के कारण काफी ज्यादा मलबा सड़क पे आने से रोड़ पर वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ रुक गई हैं । सड़क से मलबे को हटाने का कार्य चला हुआ है जेसीबी मशीन मौके पर मलबा हटा रही है जिससे बहुत जल्दी ही रोड को वाहनों की आवाजाही को खोल दिया जाएगा तब तक शिमला यातायात पुलिस आप सभी से निवेदन करती है की आप सभी यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए शिमला यातायात पुलिस का सहयोग करें साथ ही आप सभी तवी मोड़ से बालूगंज रोड़ का प्रयोग करें। N.H को बहुत जल्दी ही वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवा दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं