थाथ के लोगों ने विभागीय अधिकारी से मिल बिजली की समस्या के स्थाई हल को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

थाथ के लोगों ने विभागीय अधिकारी से मिल बिजली की समस्या के स्थाई हल को की अपील

 थाथ के लोगों ने विभागीय अधिकारी से मिल बिजली की समस्या के स्थाई हल को की अपील


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें विधुत विभाग मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के गांव थाथ के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को विभागीय अधिशाषी अभियंता से मिल क्षेत्र में चल रही बिजली की समस्या के स्थाई हल को अपील की है ।

विभागीय अधिकारी से मिलने उपरांत फतेहपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणों ने बताया उनके गांव को बिजली की सुबिधा उपलब्ध करवाने बाला ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया था ।

तब से लेकर आज दिन तक उन्हें विधुत आपूर्ति से बंचित रहना पड़ रहा है ।

बताया बिजली न होने की बजह से जहां बच्चों ,बुजुर्गों सहित सभी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वहीं खेतो में सिंचाई न कर पाने कारण धान की फसल की रोपाई भी नही हो रही है ।

उंन्होने विभागीय अधिकारी से बिजली की समस्या के स्थाई हल की अपील की है ।

तो वहीं अधिकारी ने भी गांवबासियों को आशबस्त करबाया की जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।

इस मौके पर अर्जुन सिंह ,प्रेम सिंह ,सूरम सिंह ,बलविंदर सिंह ,नरेन्द्र कुमार,संजीव कुमार ,काशिम दीन, राकेश कुमार, कुलभूषण,सुरेंद्र सिंह ,नरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं