नहीं थम रहा इस धाकड़ का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला इन दिनों खूब चल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20I के बाद वनडे सीरीज में गदर काट रहे हैं। गुरुवार, 19 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने पहले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
इंग्लैड के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला खूब चलता है। पिछली आठ वनडे पारियों में टेविस हेड चार अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें दो ही बार सस्ते में आउट करने में सफल हुए हैं।
इंग्लैंड के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने महज 92 गेंद पर शतक जड़ दिया। यह हेड का वनडे क्रिकेट में उनका छठा शतक था। शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल के जैसा सेलिब्रेशन मनाया।
ट्रैविस हेड की इंग्लैंड के खिलाफ पिछली 8 वनडे पारियां
51 (39)
63 (64)
56 (42)
69 (57)
19 (28)
152 (130)
11 (11)
154* (107)
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने बेन डकेट (95 रन) और विल जैक्स की (62 रन) शानदार पारियों की बदौलत 49.4 ओवर में 315 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और मार्नश लाबुशेन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेविस हेड को दो विकेट मिला।
कोई टिप्पणी नहीं