नहीं मान रहे युजवेंद्र चहल, 2 मैंच में लूट लिए 18 विकेट
नई दिल्ली : भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टेस्ट टीम में अभी तक जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन वह लगातार बता रहे हैं कि लाल गेंद से उनमें कितनी प्रतिभा है। इस समय ये लेग स्पिनर इंग्लैंड में नॉर्थैम्पटनशर काउंटी के लिए खेल रहा है और लगातार विकेट निकाल रहा है।
चहल की लेग स्पिन के दम पर नॉर्थैम्पटनशर ने लिस्टशर को नौ विकेट से हरा दिया। चहल ने इस मैच की दोनों पारियों में दमदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। चहल ने इस मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले चहले ने दूसरी पारी में पंचा खोला।
एक बार फिर चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया है और टीम को जीत दिलाई।
पहली पारी में चहल ने 23 ओवर गेंदबाजी की थी और 82 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया था। इससे पहले चहल ने डर्बीशर के खिलाफ खेले गए मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी उन्होंने नौ विकेट झटके थे।
मैच के दूसरे दिन लिस्टशर की टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 69 रनों के साथ की। चहल ने नॉर्थैम्पटनशर को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लिस्टशर के कप्तान लुइस हिल (14) को अपना शिकार बनाया। उनसे पहले चहल इयान हॉलैंड और रेहान अहमद के विकेट निकाल चुके थे। लिस्टशर की तरफ से सबसे ज्यादा 120 रन स्कॉट करी ने बनाए। चहल ने स्कॉट को अपना शिकार बना टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने लियाम ट्रेवासकिस को भी अपनी फिरकी में फंसा पांच विकेट पूरे किए। चहल ने दूसरी पारी में कुल 43 ओवर फेंके और 134 रन खर्च किए।
कोई टिप्पणी नहीं