बस और ट्रक में टक्कर , 6 लोगों की हुई मौत , 14 घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बस और ट्रक में टक्कर , 6 लोगों की हुई मौत , 14 घायल

मुंबई : सभी घायलों को अंबड़ जिला उप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जालना जिले में मठ टांडा इलाके में वडिगोदरी हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एसटी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 14 लोग घायल हैं।



पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब 30 यात्रियों को लेकर एसटी बस अंबाजोगाई से संभाजीनगर की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक अंबड से बीड की ओर संतरे लेकर जा रहा था। मठ टांडा इलाके में बडिगोदरी हाईवे पर अचानक तेज रफ्तार ट्रक एसटी बस से टकरा गया। हादसे में ट्रक पलट गया जबकि एसटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अंबड़ पुलिस स्टेशन की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को अंबड उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं