ट्रक में गाय के चारे के नीचे पुलिस ने की 405 पेटी शराब बरामद,फिल्मी अंदाज में होती थी शराब तस्करी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रक में गाय के चारे के नीचे पुलिस ने की 405 पेटी शराब बरामद,फिल्मी अंदाज में होती थी शराब तस्करी

ट्रक में गाय के चारे के नीचे पुलिस ने की 405 पेटी शराब बरामद,एक चक्कर का गुजरात पहुंचाने का मिलता था 70 हजार अब तक लगा चुका दो चक्कर पर तीसरा पड़ा भार और आरोपी चढ़ा डिस्ट्रिक क्राइम सेल के हत्थे,फिल्मी अंदाज में होती थी शराब तस्करी डिस्ट्रिक क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिंदर पटियाल के सुपरविजन में टीम वीरवार रात पेट्रोलिंग कर रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया से हरियाणा नंबर एचआर 56 बी 8214 गाड़ी के चालक को रोक लिया। ट्रक की चेकिंग करने पर ऊपर चावल का भूसा रखा हुआ था। भूसे को हटाकर जांच करने पर पुलिस को अंदर शराब की पेटियां बरामद हुई। इस संबंध में चालक के पास कोई अनुमति पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 405 पेटी में 145 डिस्काउंट विस्की, 90 रायल जनरल और 170 मैकडावल की बोतलें हैं।आरोपित अनमोल गोदारा के खिलाफ मारपीट का एक केस दर्ज है। आरोपित चालक को एक चक्कर शराब पहुचाने का 60 से 70 हजार रुपये मिलता था। एक महीने के अंदर से यह तीसरी बार गुजरात शराब लेकर जा रहा था। चंडीगढ़ के गोदाम से शराब ट्रक में नीचे रखने के बाद ऊपर चावल का भूसा रख लेते थे। इसके बाद अंबाला में गिरोह का एक सदस्य पशुओं का चारा गुजरात भेजने की बिल्टी बनवाकर ट्रक चालक को देता था। गुजरात पहुंचने पर मैसेज पर ढाबे पर ट्रक को चाबी सहित छोड़ देते थे। जिसे गिरोह का सदस्य लेकर जाता था। सेक्टर-31 थाना पुलिस में आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 120बी और एक्साइज एक्ट के तरह केस दर्ज करवाया है।जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने आरोपित का चार दिन रिमांड हासिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं