चंबा 598 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

चंबा 598 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

598 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार,चंबा/ जितेन्द्र खन्ना / पुलिस थाना डल्हौजी के पुलिस दल ने समय लगभग 12.10 बजे म्ध्यरात्रि को बनीखेत चौक पर नाकाबन्दी के दौरान राकेश कुमार पुत्र भाना राम गांव छलाह तहसील रक्कड जिला कांगडा, अशोक कुमार पुत्र रत्न चन्द गांव व डा0 कन्ढ़वाल त0 नूरपुर जिला कांगडा व शेखर पुत्र ओम प्रकाश मकान न0 917 गली न0 4 बलदेव नगर लुधियाना पंजाब के कब्जे से कुल 598 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25,29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं