राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में खेल घोटाला उजागर - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में खेल घोटाला उजागर


चलवाड़ा स्कूल में खेल स्टेडियम निर्माण की शिलान्यास पट्टिका

10लाख में भी खेल स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं करवा पाया विभाग


सीएम व एमएलए से उठाई कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग

ज्वाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में खेल घोटाला सामने आया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में जनवरी 2018 में खेल स्टेडियम के लिए 10लाख रुपए बजट का प्रावधान हुआ तथा 10 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल मैदान/स्टेडियम का शिलान्यास तत्कालीन विधायक अर्जुन सिंह द्वारा किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कुलबन्त सिंह ने आरोप लगाया कि स्कूल में स्टेडियम निर्माण के लिए 10लाख रुपए का बजट स्कूल को आया था लेकिन बाद में इसके निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया जिसके चलते स्कूल से बजट का ट्रांसफर विभाग को कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा यह बजट दो किश्तों में लोक निर्माण को दिया गया जिसमें पहली किश्त 31 अक्तूबर 2018 को साढ़े तीन लाख रुपए तथा दूसरी किश्त 27 फरवरी 2020 को साढ़े छह लाख रुपए चैक के माध्यम से दिए गए। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कुलबन्त सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बैडमिंटन कोर्ट व बास्केटबाल कोर्ट बनाए जाने थे जिसमें बैडमिंटन कोर्ट को बना दिया गया लेकिन बास्केटबाल कोर्ट परिसर को पक्का करने के अलावा न तो पोल लगाए गए और न ही दर्शकों को बैठने के लिए स्टेजरूपी स्टेप बनाए गए हैं। बास्केटबाल के लोहे के पोल स्कूल में पड़े-पड़े जंग खा रहे हैं जिनको लगाने की विभाग ने हिम्मत नहीं की है। इसके अलावा जो परिसर पक्का किया गया है उसमें घटिया मैटीरियल प्रयोग किया गया है जोकि उखड़ना शुरू हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खेल स्टेडियम के नाम पर ठेकेदार को ही लाभ दिया गया है जबकि बच्चों को कोई लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व विधायक से मांग उठाई है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

स्कूल में पड़े जंग खा रहे बास्केटबाल के पोल


तो वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह ने कहा कि हमारे पास जितना बजट आया था, हमने उतने में काम करवा दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं