जन्मदिन के नाम लगाएं दो वृक्ष मुहीम का शुभारम्भ - Smachar

Header Ads

Breaking News

जन्मदिन के नाम लगाएं दो वृक्ष मुहीम का शुभारम्भ

 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / आज ककीयां डेवलपमेंट युथ क्लब ने वन विभाग  के साथ मिल कर एक मोहिम शरू की हैं जिसका नाम जन्मदिन के नाम दो वृक्ष रखा हैं।  आज इस मोहिम का DFO  अमित शर्मा के द्वारा इस मोहिम का शुभारम्भ किया गया।

ककीयां डेवलपमेंट युथ क्लब के सचिव ने कहा की आए दिन वनो की कटाई हो रही हैं, लेकन लोग जो हैं उसके स्थान पर नए वृक्ष नहीं लागाए जा रहे हैं और हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा हैं हमारे पर्यावरण के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है  इसी को देख कर चम्बा मे एक नई पहल शरू की गई हैं अगर किसी का जन्मदिन, या किसी बच्चे का जन्म होता हैं तो उसे युथ क्लब के द्वारा मुफ्त मे वृक्ष मोहिया करवाए जायेंगे और अभिषेक ने सभी चम्बा वासिओ से अनुरोध किया की इस मोहिम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सके ।


इस मोके पर अभिषेक, अजय(जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक) कुलदीप, सुशील ठाकर (युवक मंडल कुटी) उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं