डॉक्टर सतीश ने बतौर बीएमओ फतेहपुर में संभाला कार्यभार
![]() |
डॉक्टर सतीश |
डॉक्टर सतीश ने बतौर बीएमओ फतेहपुर में संभाला कार्यभार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर में पिछले लंबे समय से ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर का पद खाली चल रहा था ।
जिस कारण जहां बिभाग की स्वास्थ्य सबंधी योजनाएं समय रहते आम जनता तक नही पहुँच पा रही थी ।
तो वहीं बिभागीय कार्य भी प्रभाबित हो रहे थे ।
लेकिन अब जब बुधबार को जम्मू निबासी डॉक्टर सतीश फोतेबाल ने बतौर बीएमओ फतेहपुर कार्यभार संभाल लिया है तो यकीनन पिछड़ रहे कार्यों को गति मिलेगी । एक फोनिकली भेंटबार्ता में नबनियुक्त ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर फतेहपुर डॉक्टर सतीश फोतेबाल ने बताया इससे पूर्ब बो जिला चंबा के ब्लॉक समोट में इसी पद पर कार्यरत थे । उन्होंने कोरोना की चौथी लहर की खतरे को भांपते हुए लोगों से अपील की है कि बो मास्क जरूर पहने साथ ही भीड़भाड़ बाले स्थान पर जाने से परहेज करें ।
साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज न लगबा पाने बाले लोगों से भी अपील की है कि जैसे ही बूस्टर डोज की उपलब्धता होती है तुरन्त लगबा दें ।
वहीं उनके फतेहपुर में ज्वाइन करने पर स्थानीय अस्पताल प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।
इस दौरान डॉक्टर मंगल दास ,डॉक्टर गगनदीप सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं