नाके के दौरान गाड़ी की जांच में देवदार के सलीपर मिले,मामला दर्ज कर जांच की आरम्भ
नाके के दौरान गाड़ी की जांच में देवदार के सलीपर मिले मामला दर्ज कर जांच की आरम्भ
यह मामला मणिकर्ण से उभर कर सामने आया है वन विभाग की टीम न्यू कसोल में नाका पर मौजूद थी और वन कर्मियों द्वारा गाड़ी एचपी 34 डी - 9533 की तलाशी ली गई तो गाड़ी में देवदार के सलीपर पाए गए स्लीपर के बारे में पूछताछ की तो गाड़ी में सवार व्यक्तियों के पास किसी प्रकार का परमिट नहीं था। वन कर्मियों ने गाड़ी में भरे 44 स्लीपर और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। वन खंड अधिकारी कसोल दयाल सिंह ने बताया कि जीप मालिक विनोद कुमार पुत्र गुप्त राम गांव डाकघर भ्रैण तहसील भून्तर जिला कुल्लू व चालक जीप सुनील पुत्र चमन लाल गांव बराधा तहसील जरी व जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं