अंडर-16 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर चंबा टीम में जगह पाने को खिलाड़ियों ने बहाया पसीना - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंडर-16 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर चंबा टीम में जगह पाने को खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

 अंडर-16 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर चंबा टीम में जगह पाने को खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

रविवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह में आयोजित की गई चयन प्रक्रिया


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / जिला अंडर-16 वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम के चयन को लेकर रविवार को ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम में जगह पाने को लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब पसीना बहाया। ट्रायल में भाग लेने के लिए न केवल जिला मुख्यालय चंबा व आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों बल्कि तीसा, सलूणी, धरवाला, राख, डलहौजी, बनीखेत, चुवाड़ी, सलूणी सहित जिला के कोने-कोने से खिलाड़ी पहुंचे। इसमें करीब 45 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल सुबह 10 बजे पुलिस ग्राउंड बारगाह में हुआ। जिला क्रिकेट संघ चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि ट्रायल करवाने को लेकर सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली तथा आधार कार्ड लेकर आने को कहा गया था। मनुज शर्मा ने कहा कि अब क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चंबा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह पाने का मौका मिलेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके तथा वे अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा ट्रायल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने को कहा गया था, ताकि सभी की प्रतिभा को परखते हुए उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार टीम में जगह पाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि चयनित होने वाले सभी खिलाड़ियों को शिविर में भाग लेना होगा। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से कुलदीप, हरमीत भटियानी, याकूब, अमित, देवेंद्र, हमीद, किशन, सुनील, मिथुन, विनय, भाषी, अशोक सहित सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स भी दिए, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं