राजकीय महाविद्यालय चम्बा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 2 व 3 मार्च को पुलिस मैदान बारगाह में किया जा रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 2 व 3 मार्च को पुलिस मैदान बारगाह में किया जा रहा

 राजकीय महाविद्यालय चम्बा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 2 व 3 मार्च को पुलिस मैदान बारगाह में किया जा रहा 


चंबा: जितेन्द्र खन्ना/ राजकीय महाविद्यालय चम्बा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दिनांक 2 व 3 मार्च को पुलिस मैदान बारगाह में किया जा रहा है । प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा विनोद धीमान द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ शिव दयाल द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके बाद प्राचार्य डॉ शिव दयाल व शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी एवं प्रतियोगिता के संगठन सचिव प्रोफेसर सचिन मेहरा द्वारा मुख्यतिथि व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में  राजेश शर्मा, उमेश चोणा,  कमल जीत,  अनिल भारद्वाज,  नीरज हांडा को बैच लगाकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि व सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया । प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और चंब्याली थाल देकर सम्मानित किया गया ।

 अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि लग्न से काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी । ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग खेल के मैदान में करें । खेल के क्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है । खेलों से चरित्र विकास , व्यक्तिगत विकास होता है । कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क व स्वस्थ मन निवास करता है । इस शरीर का ख्याल रखें । उन्होंने प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की । इसके बाद महाविद्यालय के छात्र संतोष कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलवाई गयी । इसके बाद प्रतिस्पर्धाएं शुरू करवाई गयी। 

 जिसमें 5000 मीटर, 1500 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, भाला फैंक प्रतियोगिता, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष व महिला वर्ग में किया गया । 

इस प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया ।

1500 मीटर दौड़ में पुरुष : पंकज शर्मा, आशीष, मनोज कुमार: 800 महिला वर्ग में उषा, संतोषी, मनीषा: 800 मीटर पुरुष वर्ग में पंकज शर्मा, ओमकार, अम्नोज कुमार; 

शॉट पुट पुरुष वर्ग में : हिमांशु, आशीष, सुरेश ; महिला वर्ग में : मोनिका, निशिता, अंजली ;  

लांग जम्प पुरुष वर्ग में ; ; महिला वर्ग में ; 

400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में निशांत, ओ, निशांत कुमार; महिला वर्ग में ऊषा, ममता, ज्योति ; 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में निशांत, मोहित, आशीष कुमार : 100 मीटर महिला वर्ग में नेहा, शिल्पा, मनीषा शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ जयश्री व प्रोफेसर अविनाश द्वारा किया गया ।

प्रतियोगिता की अन्य गतिविधियां 3 मार्च, 2023 को व प्रतियोगिता का समापन इसी दिन दोपहर 1 बजे किया जाएगा । समापन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ विपन राठौर जी उपस्थित रहेंगे । इस दौरान प्रोफेसर राकेश राठौर, डॉ विजय नाग, प्रोफेसर परविन्दर, प्रोफेसर सचिन मेहरा, डॉ महिंदर सलारिया, डॉ हेमन्त, डॉ मनेश, डॉ शैली महाजन, डॉ पूनम, प्रो सुमित, डॉ जयश्री, प्रो अविनाश, प्रो पूर्णिमा, डॉ चमन, डॉ सन्तोष, डॉ तेज सिंह, प्रोफेसर अनित, डॉ सुनील शर्मा प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर सुनैना कौशल, प्रोफेसर शिवानी, हिमांगी, दीप्ति, रीना, नेहा, ज्योति, वेद ज्योति, बबिता, रीना, चन्दन, श्रीकांत, प्रियकांत, अभिषेक, अमित वैद, विवेक, मृणाल शर्मा, दिग्विजय व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में  राजेश शर्मा,  उमेश चोणा,  कमल जीत,  अनिल भारद्वाज,  नीरज हांडा शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं