पुलिस थाना फतेहपुर में हुई जन प्रतिनिधियों की बैठक ,नशे के खात्मे पर रहा फोकस - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना फतेहपुर में हुई जन प्रतिनिधियों की बैठक ,नशे के खात्मे पर रहा फोकस

 पुलिस थाना फतेहपुर में हुई जन प्रतिनिधियों की बैठक ,नशे के खात्मे पर रहा फोकस 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / पुलिस थाना फतेहपुर में बुधबार को थाना के तहत पड़ते भिन्न -भिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ब दुकानदारों की बैठक थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह की अध्यक्षता में हुई ।

जिसमे नशे को क्षेत्र से पूरी तरह से खत्म करने पर फोकस किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने प्रतिनिधियों से जहां सहयोग की अपील की तो वहीं प्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का प्रण लिया ।

वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने सभी को आश्बासत करबाया कि क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए जानकारी जुटाने बाले ब्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

कहा पुलिस प्रशासन से ज्यादा आप लोग क्षेत्र में होने बाली अबैध गतिबिधियों की जानकारी रखते हैं ।

इसलिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते ऐसी गतिबिधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।

वहीं मुख्य आरक्षी दबिन्दर सिंह ने सभी अभिभाबकों से अपील की है कि बो अपने बच्चों पर बिशेष ध्यान दें ताकि बो नशे जैसी दलदल में फंसकर अपना जीबन बर्बाद न कर लें ।

उन्होंने कहा अगर कहीं अभिभाबको को अपने बच्चों पर नशे की लत लगने का शक पैदा होता है तो भी बह पुलिस को जानकारी देने से न इतरायें बल्कि पुलिस को सूचित करें ताकि नशे की गर्त में गिरने से बचाने के लिए उक्त बच्चे के साथ कॉन्सलिंग कर उसे नशे के दुष्परिणाम बताए जा सके ।।

जिससे कि बच्चा भविष्य में अपने आप को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नशे से दूरी बना पाए ।

इस मौके पर बीडीसी संदेश कुमारीं ,बीडीसी हरपाल सिब्घ उर्फ छोटू ,बीडीसी राजीब उर्फ नीटू ,प्रधान हाड़ा सुशील कालिया ,उपप्रधान फतेहपुर करनैल सिंह ,उपप्रधान कुटबासी सुनील कुमार ,सतनाम सिंह ,दिनेश शर्मा ,निर्मल सिंह ,हरबिंदर सिंह ,शमशेर कंदोरिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं