100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप,आयकर के छापे में चार करोड़ कैश, करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियां - Smachar

Header Ads

Breaking News

100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप,आयकर के छापे में चार करोड़ कैश, करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियां

100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप,आयकर के छापे में चार करोड़ कैश, करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियां 

Himachal Media

इनकम टैक्स की टीम यूपी, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी करते हुए पहुंची दिल्ली,60 करोड़ रुपये की गाड़ियां रोल्स-रॉयस फैंटम सहित कई गाड़ियां मौजूद देखते ही पांव तले फिसली जमीन

कानपुर में आयकर विभाग ने बड़े स्तर पर छापेमारी की है। बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड में 100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आयकर के छापे में चार करोड़ कैश और करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियां मिली है। देश भर के 15 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

उत्तर प्रदेश केकानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे में भारी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, छापे के पहले दो दिनों में आयकर टीमों को करीब 4 करोड़ रुपये नकद और लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इन कारों में लम्बोर्गिनी, मेक्लॉरेन, फरारी, रोल्य रॉयस जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। हालांकि यह नहीं साफ है कि इतनी ऊंची कीमत वाली कारें क्या बेनामी खातों के जरिए खरीदी गई थीं या इन्हें बुक्स में शामिल नहीं किया गया। छापे की कार्रवाई फिलहाल चलने की उम्मीद है। बताते हैं कि फर्म में कर चोरी का दायरा 100 करोड़ रुपये के ऊपर है।

नयागंज स्थित बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने अरबों की टर्नओवर वाली तंबाकू कंपनी महज 20 से 25 करोड़ का कारोबार ही बिल पर्चे में दिखा रही थी।

सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद भी किए।आयकर विभाग की 15 से 20 टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. भारी पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में कार्रवाई हो रही है।

जांच समाप्त होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. आर्यनगर निवासी कंपनी मालिक ने अब अपना कारोबार कानपुर से समेट लिया है और दिल्ली में रहने लगे हैं. कंपनी का कारखाना अहमदाबाद में है. कंपनी के खातों और रिटर्न की निगरानी आयकर विभाग की तरफ से पिछले कई महीनों से किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं