कानूनगो को 37 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धर दबोचा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कानूनगो को 37 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धर दबोचा

कानूनगो को 37 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धर दबोचा 


शिमला: कानूनगो ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी । 13 हजार गूगल पे लिए और 37 हजार की राशी लेते विजिलेंस ने धर लिया धामी सर्कल के कानूनगो हरीश कुमार शर्मा को ।

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता रमेश चंद ने दो बेटों अमित शर्मा व सुमित के नाम पर एक बीघा जमीन खरीदी थी। उप तहसील धामी में 28 फरवरी 2024 को इंतकाल भी दर्ज हो गया था। लेकिन रमेश चंद को इंतकाल से जुड़े दस्तावेज जारी करने की आड़ में कानूनगो ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता के बेटे अमित शर्मा ने आरोपी को पहले 8 व फिर 5 हजार की राशि गूगल पे के माध्यम से भी भेजी थी। इसके बाद वह शेष 37 हजार रुपए मांग रहा था। विजिलेंस के प्रवक्ता ने कहा कि कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। विजिलेंस ने पीसी एक्ट 2018 की धारा-7 के तहत शिमला थाना में मुकदमा दायर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं