साइबर क्राइम को रोकना हम सब की जिम्मेदारी - प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा
साइबर क्राइम को रोकना हम सब की जिम्मेदारी - प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा
सुजानपुर
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर के प्रांगण में कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगितायों से संबंधित एक प्रोग्राम करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा ने की। प्रोफेसर इंदु बाला, प्रोफेसर नेहा हरचंद, प्रोफेसर राधिका सोनी और प्रोफेसर श्वेता अब्रोल की अगवाई में विद्यार्थियों द्वारा चार्ट मेकिंग, मॉडल मेकिंग एवं रंगोली आदि प्रतियोगितायों में भाग लिया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं चैट जी.पी.टी. के महत्व को बताया गया। साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न कारण एवं उससे बचने के उपायों के बारे में भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। रोबोट तकनीक क्या है एंव रोबोट किस प्रकार कार्य करता है, इसके बारे भी वर्किंग मॉडल के माध्यम से समझाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने नई शिक्षा नीति 2020 पर भी सुंदर नाटक प्रस्तुत कर यह बताने की कोशिश की कि आने वाले समय में शिक्षा की क्या चुनौतियां रहेंगी और नई शिक्षा नीति इन चुनौतियों से निपटने में कैसे सहायक है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि समाज के प्रति हम सब की जिम्मेवारी है कि हम समाज के उस वर्ग को भी इस प्रति जागरूक करें जिन्हें आज के कंप्यूटर के युग की बातों का पता नहीं और आसानी से साइबर क्राइम के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग भोले - भाले होते हैं और साइबर क्राइम के झांसे में जल्द आ जाते हैं। यह हम सबका नैतिक कर्त्तव्य है कि हम उनको इस समस्या से ना सिर्फ अवगत करवाएं अपितु इस से बचने के उपाय भी बताएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पूर्ति हेतु विद्यार्थियों को गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और लोगों को शिक्षित करना चाहिए। कालेज के प्रिंसिपल ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर साहब को सुविधाओं के लिए लिखा जायगा ताकि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करवाई जा सकें। जिस से विद्यार्थियों की स्किल में और भी निखार आ सके। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा विजयी विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित भी किया। प्रेजेंटेशन में तमन्ना ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय एवं कनिका ने तीसर ा स्थान प्राप्त किया। चार्ट मेकिंग में दीक्षा ने प्रथम, निशा ने दूसरा एवं भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में पल्लवी प्रथम रही। मॉडल मेकिंग में कविता, काजल एवं लता ने प्रथम, कनिका, कंचन एंव शैलेंद्र ने द्वितीय रहे। रंगोली मेकिंग में वसुंधरा, मनीष एवं दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. सुखविंदर सिंह, प्रो. जशनजोत सिंह जोहल, डॉ. अर्जुन सिंह हमदर्द, डॉ. विशाल कुमार, प्रो. मेघा शर्मा, प्रो. हिमानी सोहल, प्रो. सुखदीप कौर, प्रो. शीतल महाजन, डॉ. रंजीत कौर, प्रो. ओम प्रकाश पंकज, प्रो. राधिका जंजुआ, प्रो. भावना, प्रो. रचना, प्रो. सोनीया, प्रो. मोनिका, प्रो. हिमांशी शर्मा, प्रो. गुलकिरण कौर , प्रो. शालू देवी, प्रो. रोहित शर्मा, प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. गीतांजली, प्रो. अनुराधा हंसा एंव प्रो. कविता आदि उपस्थित थे। Photo : प्रिंसिपल एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के सदस्य विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए
कोई टिप्पणी नहीं