महाजन सभा सुजानपुर की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाजन सभा सुजानपुर की बैठक आयोजित

 महाजन सभा सुजानपुर की बैठक आयोजित 

16 मार्च को मनाया जाएगा परम श्रद्धेय डॉक्टर विश्वामित्र जी महाराज जी का जन्म दिवस 


 सुजानपुर  महाजन सभा सुजानपुर की ओर से प्रधान सुनील महाजन की अध्यक्षता में महाजन हॉल सुजानपुर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम शरणम् मिशन के प्रमुख परम श्रद्धेय डॉक्टर विश्वामित्र जी महाराज का जन्म दिवस मनाने संबंधी विचार विमर्श किया गया इस मौके पर सर्व समिति से निर्णय लिया गया की 16 मार्च को परम श्रद्धेय डॉक्टर विश्वामित्र जी महाराज जी का जन्म दिवस पर महाजन हॉल सुजानपुर में कार्यक्रम आयोजित होगा सुबह 11:00 बजेेे सुंदरकांड पाठ उसके बाद भजन कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन होगा इस मौके पर महाजन सभा के चेयरमैन विनय महाजन ने के प्रस्ताव रखा की महाजन हाल को आने वाले रोड का नामकरण चीफ जस्टिस मेहर चंद महाजन रोड करनेे का प्रस्ताव पास करक नगर कौंसिल सुजानपुर को भेजा जाए इस मौके पर

सरपरस्त विनय महाजन, राजकुमार गुप्ता, के जी गुप्ता, सुरेश महाजन डैश, तिलक राज गुप्ता , रजनीश महाजन , अनिल महाजन काला, महाजन सभा यूथ अध्यक्ष साहिल महाजन, अक्षय महाजन , तरलोक महाजन , पुरुषोत्तम महाजन , करनेश महाजन, सतीश महाजन, बलविंदर महाजन , रोहित महाजन मिंटा ,विपिन महाजन,, दविंदर महाजन, सुधीर महाजन,ई हितेश महाजन उपस्थित थे फोटो सुजानपुर 1

कोई टिप्पणी नहीं