राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सतत् विकास लक्ष्य के अन्तर्गत लैंगिक समानता पर व्याख्यान का आयोजन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सतत् विकास लक्ष्य के अन्तर्गत लैंगिक समानता पर व्याख्यान का आयोजन हुआ

 राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सतत् विकास लक्ष्य के अन्तर्गत लैंगिक समानता पर व्याख्यान का आयोजन हुआ


 शाहपुर : जनक पटियाल  /

      राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में रोवर रेंजर इकाई एवं एन एस एस के तत्वावधान में ट्रांस और क्वीर बच्चों से संबंधित,सतत् विकास लक्ष्य के अंतर्गत लैंगिक समानता लक्ष्य के ऊपर एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। जिसके मुख्य बीज वक्ता डाँन हसर ,उपनिदेशक हिमाचल क्वीर फाउंडेशन रहे ।उन्होंने अपने वक्तव्य में यूजीसी एंटी रैगिंग रेगुलेशन 2009 ,संस्था स्तर पर रैगिंग और रैगिंग में लिप्त पाए जाने वालों के लिए सजा में शामिल , स्कूलों में डराने धमकाने और रैगिंग की रोकथाम के लिए सीबीएस ई दिशा निर्देश, अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में अपने विचार साझांं किए।

     महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.विश्वजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में यदि कोई छात्र यदि शारीरिक एवं मानसिक रूप से हानि या शर्मिंदगी महसूस करवाता है तो उसे दंड दिया जाएगा यदि कोई ट्रांसजेंडर विद्यार्थी महाविद्यालय में दाखिला लेता है तो उसको "समावेशी शिक्षा" एवं मूलभूत सुविधाओं का प्रावधान राजकीय महाविद्यालय शाहपुर द्वारा करवाया जाएगा। इस व्याख्यान में प्रो. अंजलि, प्रो.आशा, प्रो.हरीश कुमार ,प्रो. केशव कौशल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं