शिक्षा विभाग ने दाखिले को लेकर निकाली जागरूकता रैली, सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा विभाग ने दाखिले को लेकर निकाली जागरूकता रैली, सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है

 शिक्षा विभाग ने दाखिले को लेकर निकाली जागरूकता रैली, सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है  


 सुजानपुर (पंकज, अविनाश शर्मा , चरण सिंह)सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक दाखिले को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन कार्यालय धार दो कानपुर से ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व में दाखिला जागरुकता वैन का संचालन किया जिसे जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री हरभगवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी डीजी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत धार ब्लॉक 2 के गांवों व शहरों में जाकर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।प्रचार वैन आज क्षेत्र के ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन कार्यालय कानपुर से शुरू होकर ,घोह, डडवां, जुगीयाल, रानीपुर जिकला, जैनी उपरली, जैनी निचली, थारियाल, माधोपुर ,मिर्जापुर ,नवा पिंड ,अजीजपुर, कैलाशपुर से होते हुए गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सुजानपुर में संपन्न हुई इस रैली के माध्यम से

अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया गया। डीईओ हरभगवंत सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही मुफ्त सुविधाओं तथा सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के बारे में बताया जा रहा है। अब सभी स्कूल इंटरनेट से जुड़ गए हैं, जिससे डिजिटल तरीके से पढ़ाई शुरू हो गई है। इस मौके पर , ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी राकेश ठाकुर, ब्लॉक नोडल ऑफिसर बलबीर सिंह, स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर संजीव मणि, सेंटर हेड टीचर अक्षय महाजन , रजनी वाला, ,राजकुमारी सीमा देवी ,रेखा पठानिया पूनम , नीरज बाला ,अधीर महाजन ,जोगिंदर पाल , 

हेड टीचर मुकेश कुमार, रोशन पठानियाा अश्विनी कुमार ,कपिल कुमार ,रमेश कुमार प्रवेश लक्ष्मी , पवन कुमार, गगन कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं