खेत में घास लेने गए किसान की 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्द नाक मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

खेत में घास लेने गए किसान की 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्द नाक मौत

खेत में घास लेने गए किसान की 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्द नाक मौत


सहारनपुर :गंगोह कोतवाली के गाँव बुढ़नपुर में खेत से घास लेकर घर लोट रहे किसान राशिद की खेत मे लटक रहे 11हजार विद्युत लाईन के तार के चपेट में आने से मौके पर दर्द नाक मौत हो गई -घटना की सूचना क़े बाद परिजनों में कोहराम मच गया - गंगोह पुलिस ने मौके पर जाकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया - दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बना रहा है - ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी विद्युत तारों को खिचवाने का नहीं हो रहा है।

    

कोई टिप्पणी नहीं