कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों व निर्दलीय तीन विधायकों के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों व निर्दलीय तीन विधायकों के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात

कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों व निर्दलीय तीन विधायकों के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात

ऊना जिले के बागी पूर्व विधायक के घर के बाहर सुरक्षाबल

कांग्रेस से बागी हुए ऊना जिले के कुटलैहड़ नेता देवेंद्र भुट्टो के घर पर वीरवार दोपहर बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सीआरपीएफ का पहरा बिठा दिया गया है. बागी नेता देवेंद्र भुट्टो के घर छह सीआरपीएफ जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव के बाद से ही कुटलैहड़ के बागी नेता अपने अन्य साथियों के साथ अब तक प्रदेश में वापिस नहीं लौटे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के छह बागी और निर्दलीय विधायक 27 फरवरी के बाद से ही हिमाचल नहीं लौटे हैं. पहले ये सभी चंडीगढ़ के ललित होटल में डेरा डाले हुए थे. इसके बाद ये सभी उत्तराखंड के ताज होटल शिफ्ट हो गए थे. वहीं, अब ये सभी दिल्ली पहुंचे हैं. अहम बात है कि चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है और इन्हें हाईकोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत मिली है. कोर्ट ने दोनों को शिमला के बालूगंज थाने में 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा था।

कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों और निर्दलीय तीन विधायकों के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती इन सभी के घरों के बाहर की गई है,यह बागियों और निर्दलीय विधायकों के परिवारों की सुरक्षा के मद्दनेजर यह फैसला किया गया है. हालांकि, अटकलें हैं कि बागी घर लौट सकते हैं. फिलहाल, सभी बागी और आजाद विधायक गुरग्राम में ठहरे हुए हैं।

बागी और निर्दलीय विधायकों के साथ मौजूद बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के कांगड़ा स्थित ढलियारा निवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां पर सीआरपीएफ के पांच जवान तैनात किए गए हैं. विक्रम सिंह कांगड़ा के जसवां प्रागपुर से बीजेपी विधायक हैं। वह पिछले कई दिनों से कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों के साथ हैं। उधर, बिक्रम सिंह ठाकुर के पंजाब के नंगल के निवास स्थान पर पहले से ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

इसी तरह इन बागियों को लीड कर रहे सुजानपुर के अयोग्य विधायक राजेन्द्र राणा के घर पर सीआरपीएफ के जवान तैनात सुरक्षा दृष्टि के चलते लगाए गए हैं। हमीरपुर में गांव पटलादर में राणा के निवास स्थान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। कांगड़ा के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के घर पर भी सीआरपीएफ का पहरा लगा है। खैरियाँ स्थित आवास में 5 सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं