डी ए वी पट्टा जाटियाँ ने किया यज्ञ रथ का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी पट्टा जाटियाँ ने किया यज्ञ रथ का आयोजन

 डी ए वी पट्टा जाटियाँ ने किया यज्ञ रथ का आयोजन


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य पर डी ए वी विद्यालय पट्टा जाटियाँ ने यज्ञ रथ का आयोजन किया। महर्षि दयानंद सरस्वती जी आर्य समाज के संस्थापक थे उन्होंने लोगों को वेदों की ओर लौटने का नारा दिया । इस यज्ञ रथ का उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा दिखाए गए मार्ग को प्रशस्त कर लोगों में अच्छे आचरण और वेदों के प्रति जागरुक करना एवं वेदों का अनुसरण करते हुए जीवन यापन करने की प्रेरणा थी। स्वामी दयानंद सरस्वती जी का मानना ​​था कि वैदिक शिक्षा के प्रसार के माध्यम से भारतीय समाज के उत्थान की इच्छा को पूरा किया जा सकता है।   

 इस यज्ञ रथ में पावन यज्ञ का आरंभ प्रधानाचार्य श्री नरेश कटोच एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में किया गया तथा इस यज्ञ में समस्त इलाका वासियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए इस यज्ञ रथ को लोगों के बीच भेजा गया , जिसमें पट्टा जाटियाँ से फतेहपुर, बनाल ,खुखनियाड़ा , मैरा, लुधियाड़, दरकाटी , नरगाला , सहोड़ा, कुट्ट ,समलाना , पपलाह ,पट्टा ब्राह्मणा से सभी इलाका वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , तत्पश्चात इस यज्ञ की पूर्ण आहुति डी ए वी विद्यालय के प्रांगण में दी गई।इस वैदिक यज्ञ में आचार्य विकेश द्वारा पवित्र वैदिक मित्रों की मधुर उच्चारण ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए यहां के स्थानीय निवासियों श्री रजत ठाकुर (गवर्नमेंट कांट्रेक्टर भनेई) , श्री बलबीर सिंह (गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सरेला) , एम एस भारती प्रिंटर्स (जवाली) , श्री सतविंदर सिंह (एक्स प्रधान जाखड़ा), श्री राजेंद्र प्रसाद (प्रिंसिपल रिटायर्ड भरमाड़), श्री महेंद्र सिंह (लेक्चरार रिटायर्ड भरमाड़) ने आर्थिक सहयोग दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं