एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने दिल्ली में महासचिव राष्ट्रीय कांग्रेस एवं सदस्य राज्यसभा श्री वेणु गोपाल से मुलाकात की - Smachar

Header Ads

Breaking News

एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने दिल्ली में महासचिव राष्ट्रीय कांग्रेस एवं सदस्य राज्यसभा श्री वेणु गोपाल से मुलाकात की

 एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने दिल्ली में महासचिव राष्ट्रीय कांग्रेस एवं सदस्य राज्यसभा श्री वेणु गोपाल से मुलाकात की

 


बटाला  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
बटाला के युवा कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने आगामी लोकसभा चुनाव और अपने विधानसभा क्षेत्र बटाला की मौजूदा स्थिति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य श्री वेणु गोपाल से मुलाकात की। इस मौके पर अमनदीप ने कहा कि पंजाब कांग्रेस एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी क्योंकि लोग मोदी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं और पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार को याद कर रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का लक तोड़ दिया है। देश का अन्नदाता किसान सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है । कांग्रेस सरकार के दौरान गैस 450 सिलेंडर और पेट्रोल 65 रुपये में मिलता था लेकिन भाजपा सरकार में सिलेंडर 1100 रुपए और पेट्रोल 100 रुपए बिक रहा है। अब भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता मांगियाई के खिलाफ नहीं बोल रहा है।

  वैनु गोपाल ने अमनदीप जैंतीपुर को आशीर्वाद दिया और उन्हें इसी तरह बटाला हलके की सेवा करते रहने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं