इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना हुई शुरू ,
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना हुई शुरू ,
तहसील कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने दी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें प्रदेश सरकार द्बारा शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना बुधबार शाम से शुरू हो गई है ।
वहीं योजना शुरू होने के पहले दिन तहसील कल्याण अधिकारी कार्यलय फतेहपुर में कुछ ही समय दौरान 50 फार्म जमा करबाये जा चुके हैं।
इस बारे गुरुबार को जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी फतेहपुर अनूप सिंह ने बताया बीती शाम उक्त योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद गुरुबार को पहले दिन दोपहर 12 बजे तक 50 फार्म जमा हो चुके हैं ।
बताया उक्त योजना 18 से 59 बर्ष की महिलाओं के लिए है ।
कहा जिन महिलाओं के जन्म प्रमाण पत्र नही है उनकी पँचायत द्बारा जारी की गई परिबार नकल मान्य होगी ।
कहा उक्त योजना का लाभ उन्ही महिलाओं को मिल सकता है जिनके संयुक्त परिबार में कोई भी सदस्य सरकारी या अर्धसरकारी नॉकरी पर कार्यरत न हो वहीं उनके परिबार के किसी भी सदस्य को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ न मिल रहा हो ।
कहा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला किसी भी कार्यदिबस में कार्यलय पहुंच कर आवेदन कर सकती है ।
बताया योजना के फॉर्म कार्यलय में निशुल्क उपलब्ध करबायें जा रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं