चौंका देने वाला मामला,शिमला के ठियोग में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म
चौंका देने वाला मामला,शिमला के ठियोग में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म
( शिमला : गायत्री गर्ग)
पेट दर्द होने पर परिजन चेकअप के लिए लाए थे अस्पताल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठियोग में एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। लड़की की अभी शादी नहीं हुई है। हैरानी की बात यह कि ना तो लड़की और ना ही उसके परिजनों को पता था कि वह गर्भवती है।16 साल की लड़की हुई गर्भवती
इस बात का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत के चलते उसे अस्पताल ले जा गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं