कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान किया चिट्टा/ हेरोइन बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान किया चिट्टा/ हेरोइन बरामद

कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान किया चिट्टा/ हेरोइन बरामद

कुल्लू :आज दिनांक 04.07.2024 को पुलिस थाना सदर कुल्लू के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत पुलिस चौकी अखाड़ा बाज़ार कुल्लू की टीम ने लोरन रोड़ पर गश्त के दौरान गंतू राम (40 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव दारट डाकघर जलपेड़ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मंडी के कब्जे से 14.22 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार करने उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं