भैरो नाथ जी की मूर्ति स्थापना 21 जुलाई को
भैरो नाथ जी की मूर्ति स्थापना 21 जुलाई को
डाकखाना चौक में भैरो बाबा और मां भगवती का गुणगान किया जाएगा
कादियां (अविनाश शर्मा, अशोक नैयर) :- श्री भैरों नाथ जी की मूर्ति स्थापना को लेकर धर्मशाला श्री सनातन धर्म महावीर दल (आरजी) की एक विशेष बैठक गोबिंद मार्केट गणपति कलेक्शन (बबल शॉप) बाबा भैरों नाथ और प्रधान पवन कुमार के नेतृत्व में विक्की भामारी और उपाध्यक्ष अमित भाटिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बड़ी संख्या में कादियां के लोग शामिल हुए। जिसमें सर्व समिति के साथ निर्णय लिया गया कि रविवार 21 जुलाई 2024 को रात्रि 8:30 बजे से 12:30 बजे तक पोस्ट ऑफिस कादियां के मैदान में कंचनजी राजपुरा में भैरों बाबा और मां भगवती के नाम का गुणगान किया जाएगा । इस प्रोग्राम में कंचन जी राजपुरा महामाई की महिमा गाने के लिए पहुंच रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। सभी भक्तों से अनुरोध है कि रविवार 21 जुलाई 2024 को रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक पोस्ट ऑफिस कादियां मैदान में भैरों बाबा और मां भगवती के भजन सुनने के लिए उपस्थित हों। उन्होंने आगे बताया कि इस मोके महा माई का अटूट लंगर भी रात 8 बजे गोबिंद मार्केट में शुरू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं