4 जुलाई को बिजली बंद रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

4 जुलाई को बिजली बंद रहेगी

4 जुलाई को बिजली बंद रहेगी


मंडी :  22 केवी कमांद-कटिनधि उच्च ताप विद्युत लाइन ताप विद्युत लाइन के रखरखाव का  कार्य हेतु 4 जुलाई को किया जायेगा। जिस कारण 4 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कमांद, नवलय, नेरी, कटिनधि, हुलु, नांदली, सालगी तथा आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कटौला होशियार सिंह ने दी ।
       उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं