तेज रफ्तारी कार 50 फीट नीचे खड्ड में गिरी,चालक की हुई मृत्यु
तेज रफ्तारी कार 50 फीट नीचे खड्ड में गिरी,चालक की हुई मृत्यु
16 जुलाई 2024 को पुलिस थाना आनी में अश्वनी कुमार निवासी बिशल डाकघर डिगेढ तहसील आनी के व्यान पर अभियोग संख्या 60/24 U/S 281,106 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) दर्ज हुआ है।
जो मुताविक व्यान अश्वनी कुमार दिनांक 16.07.2024 को समय करीव 5 बजे शाम, राणाबाग से पीछे करीब 100 मीटर, एक कार न० HP 27A 0537 तेज रफ्तारी से सड़क से करीब 50 फीट नीचे खड्ड में गिरी, जो गाड़ी में चालक के अलावा अन्य कोई व्यक्ति सवार नहीं था और चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
जो यह हादसा चालक अनिल कुमार (24 वर्ष) निवासी गांव सैरणी डाकघर छतरी जिला मण्डी द्वारा लापरवाही व तेज रफ्तारी से गाड़ी को चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं