आइए जानें ज्वाली रैहन,राजा का तालाब व फतेहपुर के किन-किन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
आइए जानें ज्वाली रैहन,राजा का तालाब व फतेहपुर के किन-किन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ) विद्युत उपकेंद्र 33/11 kV भरमाड़ के अंतर्गत 19.07.2024 को मुरम्मत कार्य हेतु रैहन 2 फीडर के अंतर्गत भरमाड़ ,शिवोथन,भगवाल
20.07.2024 को रैहन 1 के अंतर्गत भरमाड़ , नियाल, हरनोटा, राजा का तालाब , तियाल
22.07.2024 को ज्वाली 2 के अंतर्गत नियाल, हरनोटा, लाड़थ . बनोली, चाचियां
23.07.2024 ज्वाली 1 के अंतर्गत मैरा, बुस्काडां, सिद्धपुर -घाड़ , लुधियाड़, दरकाटी
24.07.2024 को फतेहपुर सिदाथा के अंतर्गत सुघाल,मैरा, समलाना, मतलाहड़ .करडियाल में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
अगर मौसम खराब रहेगा तो कार्य अगले दिन किया जायेगा। विद्युत उपमंडल ज्वाली के सहायक अभियंता ई.जसबीर सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं