सांसद डॉ राजीव के अभिनंदन समारोह में पूर्व MLA नहीं दिखे,ज्वाली BJP की गुटबाजी उभर कर आई सामने - Smachar

Header Ads

Breaking News

सांसद डॉ राजीव के अभिनंदन समारोह में पूर्व MLA नहीं दिखे,ज्वाली BJP की गुटबाजी उभर कर आई सामने

सांसद डॉ राजीव के अभिनंदन समारोह में पूर्व MLA नहीं दिखे,ज्वाली BJP की गुटबाजी उभर कर आई सामने 

2027 के आगामी विधानसभा चुनावों में ज्वाली में भाजपा को गुटबाजी के चलते फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ सकता 

नूरपुर के अध्यक्ष रमेश राणा ने कहा कि बुलाने की जिम्मेवारी मण्डल अध्यक्ष की होती

ज्वाली : ज्वाली भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर नजर आई है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज वुधवार को ज्वाली हल्के के मैरा के एक पैलेस में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में अपनी जीत का अभिवादन करने पहली बार आए थे। लेकिन पूर्व विधायक की गैरहाजरी ने ज्वाली भाजपा में गुटबाजी की चिंगारी को फिर से सुलगा दिया है।  

सूत्रों की मानें तो अभिनन्दन समारोह में पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर को बुलाया ही नहीं गया था। नव निर्वाचित सांसद डॉ राजीव भारद्वाज के लिए ज्वाली भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह का वुधवार को आयोजन किया। लेकिन समारोह में ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर को ज्वाली मण्डल ने सूचना तक नहीं दी। पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर की गैर हाजरी ज्वाली हल्के में चर्चा का विषय बन गई है।  

बता दें कि ज्वाली विधानसभा हल्के में 2012 में जब अर्जुन ठाकुर को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था तो पार्टी टिकट के तलबगार संजय गुलेरिया ने बगावत कर आज़ाद चुनाव लड़ा और इसका नतीजा यह हुआ कि अर्जुन ठाकुर चुनाव हार गए। 2017 में भाजपा ने फिर पार्टी टिकट अर्जुन ठाकुर को दिया और भाजपा शीर्ष नेतृत्व में डैमेज कंट्रोल करते हुए टिकट के चाहवान संजय गुलेरिया को संगठनात्मक जिला नूरपुर का कार्यकारी प्रभारी बनाकर नूरपुर सहित इंदौरा, फतेहपुर व ज्वाली का जिम्मा सौंप दिया। नतीजतन भाजपा प्रत्याशी अर्जुन ठाकुर चुनाव जीत कर विधायक बन गए।

लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक अर्जुन ठाकुर का टिकट काट कर संजय गुलेरिया को दे दिया। नतीजा यह रहा कि संजय गुलेरिया ज्वाली हल्के की कोटला व ज्वाली पट्टी में बढ़त तो हासिल कर ली लेकिन अपने गृह नगरोटा सूरियां क्षेत्र में पिछड़ गए और चुनाव हार गए। नतीजा यह रहा कि पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर व संजय गुलेरिया के बीच 36 का आंकड़ा हो गया। अब दोनों नेताओं के बीच 36 का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि ज्वाली हल्के में आयोजित भाजपा के किसी भी आयोजन में पूर्व विधायक को न बुलाकर अनदेखा किया जाता रहा है।

उधर पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बताया कि ज्वाली में सांसद डॉ राजीव भारद्वाज के लिए आयोजित अभिनन्दन समारोह की उन्हें किसी ने भी सूचना नहीं दी, तो वह कैसे जाते। इस बारे जब ज्वाली भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज अत्री से पूछा गया कि अभिनन्दन समारोह में पूर्व विधायक को क्यों नही बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे उन्हें कुछ पता नहीं है कि क्यों नहीं बुलाया गया।

जबकि संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष रमेश राणा ने कहा कि बुलाने की जिम्मेवारी मण्डल अध्यक्ष की होती है। पूर्व विधायक को नहीं बुलाने का पता मीडिया से चला है और इस पर संज्ञान लिया जाएगा। बहरहाल ज्वाली हल्के में गुटबाजी की चिंगारी फिर सुलगने लगी है। यदि समय रहते नहीं बुझाया गया तो 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों में ज्वाली में भाजपा को गुटबाजी के चलते फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं