हरसर के मानारा युवक से पुलिस ने बरामद किया चिट्टा - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरसर के मानारा युवक से पुलिस ने बरामद किया चिट्टा

हरसर के मानारा युवक से पुलिस ने बरामद किया चिट्टा 



 पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत पुलिस थाना ज्वाली के खैरियां (ड़ोल) नामक स्थान में  02 july 24 को सुनील कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मानारा डा0 हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा  के कब्जे से 6.30 ग्रांम हीरोईन/चिट्टा  बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । जिस पर  आरोपी को गिरफ्तार  करके उसके विरुद्ध  थाना ज्वाली  में  अभियोग संख्या 114/24 दिनांक  03.07.24 अधीन धारा 21  ND&PS दर्ज किया गया था ।  उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा । इस अभियोग में  गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार उपरोक्त एक अभ्यस्थ अपराधी है । जिस पर अन्य मामले  भी दर्ज  है ।

कोई टिप्पणी नहीं