ससुराल से अपने घर लौटते समय, युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
बिहार : बेतिया में ससुराल से अपने घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान बगहा के वार्ड नंबर 32 रतन माला निवासी अब्दुल वाहिद 45 वर्षीय के रूप में की गई।
घटना की सूचना मिलते ही भैरोगंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि अब्दुल वाहिद अपने ससुराल चानकी से अपने घर बगहा के वार्ड नंबर 32 रतन माला लौट रहा था। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि अब्दुल वाहिद एक होटल चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
कोई टिप्पणी नहीं