सावन के इन सोमवार पर कईं शुभ योग बनेंगे, जानें सावन संक्रान्ति कब - Smachar

Header Ads

Breaking News

सावन के इन सोमवार पर कईं शुभ योग बनेंगे, जानें सावन संक्रान्ति कब

सावन के इन सोमवार पर कईं शुभ योग बनेंगे, जानें सावन संक्रान्ति कब 

ऐसा दुर्लभ संयोग कईं दशकों में एक बार बनता है। सावन के इन सोमवार पर कईं शुभ योग भी बनेंगे, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। जानें इस बार कब से शुरू होगा सावन और किस सोमवार को कौन-सा शुभ योग बनेगा

हिन्दू पंचांग के अनुसार जिस दिन संक्रान्ति का शुभ दिन आता है उसे महीने का प्रारंभ शुरू हुआ माना जाता है तो इस बार शिव प्रिय सावन महीना 16 जुलाई को शुरू होगा।

पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा । यानी इस बार सावन की शुरूआत ही सोमवार से हो रही है, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन नक्षत्रों के संयोग से प्रीति और आयुष्मान नाम के शुभ योग बनेंगे। इसके अलावा सिद्धि और शुभ नाम के 4 अन्य योग भी इस दिन बनेंगे।

दूसरा सावन सोमवार 29 जुलाई को

सावन 2024 का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को रहेगा। इस दिन चर और सुस्थिर नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इस समय कर्क राशि में सूर्य और शुक्र की युति रहेगी, जिससे शुक्रादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। ये योग बहुत ही अधिक शुभ फल देने वाला माना गया है।

तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को

सावन 2024 का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को रहेगा। इस दिन सौम्य नाम का शुभ योग रहेगा। इस दिन सूर्य और चंद्रमा की युति कर्क राशि में बनेगा। चंद्रमा शिवजी के मस्तक पर विराजित है। इसलिए ये दिन शिव पूजा के लिए अति उत्तम रहेगा।

चौथा सावन सोमवार 12 अगस्त को

सावन 2024 का चौथा सावन सोमवार 12 अगस्त को है। इस दिन अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके स्वामी स्वयं भगवान शिव हैं। 12 अगस्त, सोमवार को शुक्ल और ब्रह्म नाम के शुभ योग दिन भर रहेंगे, वहीं नक्षत्रों के संयोग से छत्र और मित्र नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे।

पांचवां सावन सोमवार 19 अगस्त को

सावन 2024 का अंतिम सोमवार 19 अगस्त को रहेगा। इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा, इसी दिन सावन मास का समापन भी होगा। 19 अगस्त को शोभन, सिद्धि और शुभ नाम के 3 योग बनेंगे। सावन मास की पूर्णिमा होने के चलते ये दिन और भी शुभ रहेगा

जानें आज का पंचांग 

तिथिचतुर्थी07:51:24
पक्षशुक्ल
नक्षत्रमघा10:14:04
योगव्यतिपत27:08:22*
करणविष्टि भद्र07:51:24
करणबव20:54:13
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)आषाढ
माह (पूर्णिमांत)आषाढ
चन्द्र राशि   सिंह
सूर्य राशि   मिथुन
रितुवर्षा
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2080 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे26, आषाढ
सूर्योदय05:28:58सूर्यास्त19:33:38
दिन काल14:04:39रात्री काल09:55:52
चंद्रोदय09:21:48चंद्रास्त22:34:23

कोई टिप्पणी नहीं